नई दिल्ली, अप्रैल 13 -- नई दिल्ली, व.सं.। राजपार्क इलाके में 11 अप्रैल को लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने एक युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। आरोपी मोबाइल फोन और पर्स लूटकर फरार हो गए। मंगोलपुरी के आर ब्लॉक निवासी जमशेद ने बताया कि 11 अप्रैल को वह फैक्टरी जा रहा था। औद्योगिक क्षेत्र फेज एक के पास चार युवकों ने उसे घेर लिया। एक बदमाश ने जेब से पर्स निकाल लिया, जबकि दूसरा बदमाश ने फोन निकालने की कोशिश करने लगा। विरोध करने पर बदमाश ने चाकू से हमला कर दिया। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों को देख आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...