एटा, अक्टूबर 30 -- लूट का विरोध करने पर पल्लेदार, साथी ने किशोर की बेरहमी से हत्या की थी। पहले हाथ से गला दबाया था और बाद में सांस होने की आशंका पर पुआल की रस्सी से गला घोंटकर दिया था। शव को ठिकाने लगाते समय लोगों को आता देख फेंककर भाग गए थे। पुलिस ने खुलासा करते हुए दोनों आरोपियों को पकड़ा। पुलिस का दावा है कि आरोपी जुआ खेलने आए थे और परचून की दुकान का पता नहीं होने के कारण किशोर दोनों को अपने साथ ले गया था। सीओ जलेसर ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि 20 अक्तूबर की सुबह थाना अवागढ़ के गांव जिनावली में किशोर पिंटू पुत्र देवराज का शव मिला था। हत्या करने के बाद शव को फेंका गया था। मामले में पिता ने अज्ञात में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। अवागढ़ पुलिस मामले की जांच कर रही थी। विवेचना के दौरान संजय पुत्र नेपाल सिंह, शिशुपाल पुत्र श्रीकृष्ण निवासी ...