नई दिल्ली, अप्रैल 25 -- नई दिल्ली, का.सं.। उत्तर पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में मंगलवार रात करीब नौ बजे बदमाशों ने लूट का विरोध करने पर नाबालिग पर चाकू से हमला कर दिया। 17 वर्षीय तंजीम ढाबे पर भोजन लेने जा रहा था। इसी दौरान आरोपियों ने उसके साथ लूटपाट की कोशिश की। विरोध करने पर आरोपियों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। सूचना के बाद पुलिस ने दो नाबालिगों समेत तीन बदमाशों को पकड़ा है। बालिग की पहचान अमन उर्फ धनिया के रूप में हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...