हाथरस, सितम्बर 15 -- हाथरस, संवाददाता। कोतवाली सादाबाद क्षेत्र के आगरा रोड गुरसौटी बंबा के निकट रोड किनारे हुई ऑटो चालक की हत्या चाचा-भतीजे ने लूट का विरोध करने पर की थी। ये खुलासा ऑटो में मिले बैग में निकली एक पर्ची से हुआ। एसपी ने अपने दफ्तर में खुलासा करते हुए बताया कि तीन हत्याभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। कोतवाली सादाबाद क्षेत्र के गुरसौटी बंबा के निकट आगरा के टेड़ी बगिया इस्लामनगर निवासी सलीम पुत्र सौकत अली का शव मिला था। ऑटो चालक सलीम की गोली मारकर हत्या की गई थी। पुलिस ने बताया कि सामने आया है कि हत्याभियुक्त जितेन्द्र शर्मा उर्फ नितिन व सूरज और अफसर अली निवासी गांव पौण्डरी थाना अवागढ़ जनपद एटा हाथरस आने के लिए ऑटो में आगरा से सवार हुए। रास्ते में ऑटो चालक से किराए को लेकर कहासुनी हुई और फिर बदमाशों ने उसके साथ लूट का प्रयास ...