प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 12 -- रानीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। चार दिन पलहे पति की बाइक से मंदिर से लौट रही महिला का लॉकेट लूटने वाले दो बदमाशों में एक ने मंगलवार शाम बरामदगी के समय पुलिस पर गोली चला दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से एक घायल हो गया। उसे ट्रामा सेंटर से मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। रानीगंज के प्रेम नगर निवासी रमाकांत विश्वकर्मा सात नवंबर को अपनी पत्नी सीमा के साथ बेटी की शादी का कार्ड मां वाराही देवी में धाम में चढ़ाकर बाइक से घर लौट रहे थे। भगवतगंज बाजार के पास पीछे से बाइक से आए दो युवक उनकी पत्नी का लॉकेट छीनकर भाग निकले। सूचना पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपियों को सीसीटीवी कैमरे से चिह्नित कर लिया। एसओ प्रभात सिंह ने चिह्नित आरोपियों दिलीपपुर यहियापुर भटपुरवा के शहरे गुलजार और मो. तवरेज को...