फरीदाबाद, जुलाई 17 -- पलवल, कार्यालय संवाददाता। जिले में लगातार हो रही ब्लाइंड लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। क्राइम ब्रांच पलवल ने मास्टरमाइंड समेत 5 आरोपियों को पकड़ा है। आरोपियों को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। सीआईए पलवल प्रभारी उपनिरीक्षक दीपक ने बताया कि 9 जुलाई को दिघोट गांव के एक कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) में तीन नकाबपोश लुटेरों ने हथियार के बल पर 1 लाख 70 हजार रुपये लूटे और फरार हो गए। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के निर्देश पर कार्रवाई की गई। 13 जुलाई को सहायक उप निरीक्षक अशोक कुमार की टीम ने तकनीकी जांच और मुखबिर की सूचना पर देवीलाल पार्क के पास से तीन आरोपियों को पकड़ लिया। पूछताछ में मिली जानकारी और साक्ष्यों के आधार पर एक किशोर को 15 ...