लखनऊ, नवम्बर 12 -- लखनऊ, संवाददाता। निगोहां में अखबार हाकर से हुई लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटा गया मोबाइल फोन और नकदी बरामद की है। थाना प्रभारी अनुज तिवारी ने बताया कि गिरफ्तार युवकों की पहचान राज कुमार और सूर्यकांत उर्फ गोलू निवासी गोविंदपुर, मोहनलालगंज के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके पास से एक सैमसंग मोबाइल फोन और 1100 रुपये नकद बरामद किए। आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने अखबार हाकर अमरेश कुमार को निशाना बनाया था। सिसेंडी, मोहनलालगंज निवासी अमरेश रविवार दोपहर तीन बजे जब वे साइकिल से गौतमखेड़ा गांव से लौट रहे थे, तभी दाऊदपुर पेट्रोल पंप के आगे जंगल किनारे सुनसान रास्ते पर दो नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। विरोध करने पर बदमाशों ने उनसे मारपीट ...