बदायूं, दिसम्बर 31 -- बिसौली, संवाददाता। दिल्ली से लौटे मजदूर से जहरखुरानी कर 20 हजार रुपये लूट के दावे को पुलिस ने जांच में गलत पाया है। पुलिस का कहना है कि युवक शराब के नशे में था और उसके पैसे व मोबाइल गिर गए, लूट की कोई घटना नहीं हुई। पुलिस ने बताया कि वीडियो में बयान देने वाला विजय पुत्र मूगाराम निवासी गांव सलेमपुर कोतवाली बिसौली शराब पीने का आदी है। वह करीब दस दिन पहले दिल्ली से घर आया था। नशे की हालत में परिजनों से विवाद के बाद वह अपनी बुआ के घर चला गया, जहां तीन दिन तक शराब पीता रहा। इसी दौरान उसकी जेब से बचे 7800 रुपये निकालकर उसकी बहन को दे दिए गए थे। प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह पुंडीर ने बताया कि 24 दिसंबर को बहन ने वही रुपये विजय को लौटा दिए थे। बिसौली पहुंचने के बाद उसने फिर शराब पी और नशे की हालत में सड़क किनारे पड़ा रहा। ...