समस्तीपुर, अगस्त 5 -- चकमेहसी। चकमेहसी के मालीनगर निवासी सीएसपी संचालक मनीष कुमार को तीसरी बार बदमाशों ने निशाना बनाया। जानकारी के अनुसार सीएसपी संचालक से वर्ष 2022 में एसबीआई बैंक शाखा कल्याणपुर से पैसा लाने के दौरान कल्याणपुर पूसा मुख्य पथ के कल्याणपुर और चकमेहसी थाना क्षेत्र के सिमान के करूआ के एक डेयरी के पास हथियार बंद बदमाशों ने हथियार के बल पर करीब 2 लाख लूट लिए थे। इस दौरान एक अन्य सीएसपी संचालक से भी बदमाशों ने 5 लाख लूटे थे। वही वर्ष 2024 के मई माह में चकमेहसी थाना क्षेत्र में कल्याणपुर से पूसा मुख्य पथ के बख्तियारपुर गांव के निकट बदमाशों ने कल्याणपुर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से करीब 2.75 लाख रुपए हथियार के बल पर लूट लिया था ।इसके बाद एक बार फिर बदमाशों ने सीएसपी संचालक के केंद्र पर पहुंचकर हथियार के बल पर करीब सवा लाख लूटने के साथ ...