मेरठ, नवम्बर 26 -- परीक्षितगढ़। नगर में एक सप्ताह पूर्व हुई व्यापारी के नौकर से लूट का खुलासा होने पर संयुक्त व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने एसओ का सम्मानित किया। नगर के आटा व्यापारी लखमीचंद जिंदल के नौकर से दस दिन पूर्व पांच बदमाशों ने स्कूटी लूट ली थी जिसमें डेढ़ लाख रुपये भी थे। इसको लेकर व्यापारियों में रोष था। वहीं, एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने भी घटना के खुलासे के लिए पुलिसकर्मियों को हिदायत दे रखी थी। तीन दिन पूर्व पुलिस ने घटना का खुलासा कर सभी बदमाशों को पकड़ लिया था। वहीं, उनके कब्जे से लूटी गई स्कूटी और एक लाख रुपये भी बरामद कर लिए थे। मंगलवार को संयुक्त व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेन्द्र गर्ग के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल थाने पहुंचा तथा एसओ सुदीश सिंह सिरोही को घटना का सही खुलासा करने पर बधाई दी। शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया तथा नगर ...