मधुबनी, सितम्बर 14 -- मधुबनी,विधि संवाददाता। लखनौर थाना में बीते 10 सितंबर को दर्ज कराये गये लूट के केस का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। एसपी योगेंद्र कुमार ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि लूट का केस करने वाला पिकअप चालक दुखी साह ही लूटेरा निकाला। उसने अन्य साथियों के साथ फर्जी लूट की घटना को अंजाम दिया था। एसपी ने बताया कि इस मामले में लखनौर थाना क्षेत्र के गुणाकरपुर निवासी दुखी साहु, श्रवण कुमार महतो, कृष्ण भगत तथा दरभंगा जिला के सकतपुर थाना क्षेत्र के राजाखरबार गांव के शंकर कुमार यादव एवं कुन्दन कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया है। इन लोगों के पास से दुकानदारों से वसूले गए आइटीसी कंपनी का दो लाख एक हजार रुपए भी बरामद किया गया है। पांचों पैसा आपस में बांट लिया था। घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद कर लिया गया है। श्रवण कुमार...