मिर्जापुर, अगस्त 1 -- मिर्जापुर, संवाददाता l लूट, छिनैती समेत बदमाशों के विरुद्ध पुलिस की ओर से चलाये जा रहे अभियान के तहत मड़िहान पुलिस ने शुक्रवार को लूट के आरोपी बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार करने का दावा किया है l पुलिस मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से बदमाश घायल है l पुलिस को जमा तलाशी में बदमाश के पास से अवैध तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद हुआ है l मड़िहान थाने के लूट के मामले में वांछित अभियुक्त देवराज यादव पुत्र रामरक्षा यादव निवासी ग्राम ददरा थाना राजगढ़, मड़िहान क्षेत्र के राजापुर ढेकवाह जंगल के पास से दौरान पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया । दौराने गिरफ्तारी अभियुक्त व इसके साथी सह-अभियुक्त बबलू यादव उर्फ अजय यादव पुत्र बजट यादव, मनोज कुमार पुत्र लवकुश निवासी ग्राम ददरा थाना राजगढ़ पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया । प...