औरंगाबाद, फरवरी 15 -- रफीगंज प्रखंड की कासमा थाना पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है जबकि एक अभियुक्त फरार है। गिरफ्तार अभियुक्तों में कासमा थाना क्षेत्र के धनावा गांव निवासी मो. ग्यास का पुत्र मो. दानिश और इसी गांव के बब्लू पासवान का पुत्र विकास कुमार शामिल है। एक अभियुक्त कासमा थाना के चिरैला गांव निवासी राणा सिंह का पुत्र गोलू कुमार सिंह उर्फ पिस्टल सिंह फरार चल रहा है। औरंगाबाद सदर एसडीपीओ-2 अमित कुमार ने बताया कि 12 फरवरी की रात तीन अज्ञात अपराधियों के द्वारा दो अलग-अलग बाइक और साइकिल सवार से दो मोबाइल फोन, दो पर्स और 54 सौ रुपए लूट लिए गए थे। इसकी शिकायत कासमा थानाध्यक्ष को मिली थी। इसके बाद प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की गई। इस मामले में एसपी के निर्देश के आलोक में एसआईटी का गठन किया गया। टीम ने अनुसंधान करते हुए घटना को अं...