औरंगाबाद, मार्च 5 -- रफीगंज, संवाद सूत्र। कासमा पुलिस ने लूटकांड के आरोपी के घर इश्तेहार चिपकाया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष इमरान आलम ने बताया कि 12 फरवरी की रात लोहरा धनावां रोड ढूढूआ गांव के समीप दो अलग-अलग बाईक एवं साइकिल सवार व्यक्तियों के साथ दो मोबाइल, दो पर्स एवं 54 सौ रुपया मारपीट कर लूट की घटना को अंजाम दिए जाने की लिखित शिकायत मिली। इसके आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। लूट की घटना के 24 घंटे के अंदर इस कांड में संलिप्त धनावां गांव निवासी विकास कुमार, मो. दानिश को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। चिरैला गांव के गोलू कुमार उर्फ पिस्टल सिंह फरार चल रहा है। इसके घर ढोल नगाड़ों के साथ इश्तेहार चिपकाया गया है। जल्द हाजिर होने की बात कही गई है। एएसआई किशोरी शाह, अरुण कुमार सिंह, शेख शेरअली सहित अन्य पुलिस टीम मौजूद थ...