पूर्णिया, अगस्त 27 -- कसबा, एक संवाददाता। गढ़बनैली बैसा मोड़ के पास सोमवार को हुई तीन लाख 20 हजार रुपये की कथित लूट का पुलिस ने महज कुछ ही घंटों में खुलासा कर दिया। हैरानी की बात यह रही कि इस लूटकांड का मास्टरमाइंड खुद आर्दश वस्त्रालय गढ़बनैली का स्टाफ नंदन कुमार ही निकला। मामले का खुलासा मंगलवार की शाम कसबा थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी स्वीटी सेरावत ने किया। उन्होंने बताया कि मलहरिया वार्ड नंबर 7 का निवासी नंदन कुमार बैंक में रुपये जमा करने के बहाने निकला था। इसी दौरान उसने अपने साथी के साथ मिलकर लूट की झूठी कहानी गढ़ी। एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ राजेश कुमार के नेतृत्व में गठित एसआईटी ने तकनीकी और मानवीय आधार पर जांच शुरू की। जांच में पाया गया कि नंदन ने ही अपने साथी नवोदय चौक, गढ़बनैली निवासी मो. शाहील के साथ मिलकर रुपये गबन की...