गोरखपुर, दिसम्बर 30 -- गगहा, हिन्दुस्तान संवाद। गगहा इलाके के गरयाकोल-रियांव रोड पर मोबाइल फोन लूट कर भाग रहे दो लुटेरों को ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ लिया। साहस दिखाते हुए करीब सात किलोमीटर तक पीछा कर ग्रामीणों ने पीछा किया था। दोनों की पिटाई करने के बाद ग्रामीणों ने आरोपियों को पुलिस को सुपुर्द कर दिया। हालांकि, इस दौरान दो अन्य लुटेरे मौका पाकर भाग निकले। पुलिस ने सोमवार को केस दर्ज कर पकड़े गए दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। आरोपियों की पहचान चौरीचौरा थाना क्षेत्र के डुमरीखास निवासी मुलायम निषाद उर्फ नितेश निषाद व गोरखनाथ थाना क्षेत्र के कौड़ियहवा नथमलपुर निवासी आहिब अंसारी के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, गरयाकोल गांव के पूर्व प्रधान धुपई पासवान का रियांव चौराहे के पास खेत है। रविवार की शा...