कानपुर, अप्रैल 23 -- कानपुर दक्षिण। राह चलते लोगों से मोबाइल लूट कर ऑनलाइन कंपनी को बेचने वाले दो लुटेरों को नौबस्ता पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपित के पास से दो मोबाइल फोन व घटना में इस्तेमाल स्कूटी बरामद हुई। लुटेरों की पहचान शिवकटरा निवासी जसप्रीत सिंह और काज़ीखेड़ा लालबंगला निवासी आयुष गुप्ता के रूप में हुई। डीसीपी साउथ ने प्रेसवार्ता कर घटना की जानकारी दी। डीसीपी दीपेंद्रनाथ चौधरी ने बताया कि 16 अप्रैल को यशोदा नगर में पैदल जा रही एक युवती से मोबाइल लूट हुई थी। मामले में थाने में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो स्कूटी से लूट कर भागते दो आरोपित नजर आए। 22 अप्रैल को दोपहर में सूचना मिली की सीओडी नाला रोड पर उसी हुलिए से मिलते जुलते दो लोग खड़े हैं। पुलिस ने पीछा किया तो युवक भागने लगे। उनक...