हरिद्वार, अक्टूबर 2 -- हरकी पैड़ी बाईपास पर पिछले माह लूट की घटना को अंजाम देने वाले बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामला जबलपुर से आई जीरो एफआईआर के आधार पर दर्ज हुआ है। शहर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों की तलाश तेज कर दी है। जबलपुर निवासी सोनम पांडेय ने शिकायत दी कि वह 31 अगस्त को अपनी मां सवित्री पांडेय के साथ हरिद्वार आई थीं। बताया कि उनकी मां को सिविल जज परीक्षा में शामिल होना था। परीक्षा समाप्त होने के बाद दोनों मां-बेटी हरकी पैड़ी स्नान करने पहुंचीं। रात करीब साढ़े आठ बजे स्नान करने के बाद जब वह ललिताम्बा निकेतन आश्रम लौट रही थीं, तो हरकी पैड़ी बाईपास पर फुट ओवरब्रिज से करीब दो सौ मीटर आगे शिवकुंज इलाके में पीछे से आए बाइक सवार दो युवकों ने उनकी मां को धक्का दिया और हाथ से बैग छीनकर फरार हो गए।

हिंदी हिन्द...