पीलीभीत, सितम्बर 19 -- पीलीभीत। अमरिया पुलिस ने 29 जून को हुई लूट का खुलासा करते हुए उत्तराखंड और अमिरया के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से लूट का सामान बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम चका निवासी वेदपाल पुत्र नेतराम में थाना अमरिया में 28 जून को बाइक सवार युवकों पर मोबाइल, चेन, घड़ी और बैग लूटने का मुकदमा दर्ज कराया था। एसपी ने घटना के खुलासे के लिए पुलिस की टीमों को लगाया था। पुलिस ने एक सूचना के आधार पर उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले के थाना सितारगंज क्षेत्र के वार्ड नंबर एक निवासी फुरकान शम्सी,नदीम पुत्र सलीम निवासी ग्राम मुडलिया गौसू थाना अमरिया, रवि पुत्र परमेंद्र निवासी मोहल्ला अंबेडकर नगर कस्बा थाना अमरिया को फुलहर पुलिया के रास्ते से गिरफ्तार किया। आरोपिय...