गुड़गांव, जुलाई 11 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। सोहना क्राइम ब्रांच ने मुंबई एक्सप्रेस-वे पर गन प्वाईंट पर लूट करने के मामले में हथियार मुहैया कराने वाले एक आरोपी को काबू किया है। पुलिस आगामी कार्रवाई के लिए आरोपी को अदालत में पेश करेगी। सोहना क्राइम ब्रांच के एसआई विनय की टीम को सूचना मिली कि मुंबई एक्सप्रेस-वे, गुरुग्राम पर कुछ युवक गन प्वाईंट पर आने-जाने वाले लोगों से लूटपाट की कोशिश कर रहे हैं। जिस पर पुलिस टीम ने मौके पर दबिश मारी और पांच युवकों को काबू कर लिया। आरोपियों की पहचान यूपी के बरैली निवासी आशिक, रवि, सौरव, फर्रखाबाद के अमन व बिहार के सुपौल निवासी साजिद के रूप में हुई थी। पुलिस ने आरोपियों से एक पिस्टल, एक जिंदा कारतूस, एक लोहे की रॉड, एक ऑटो बरामद कर सोहना सदर थाना में केस दर्ज कर लिया। मामले में क्राइम ब्रांच ने इस केस ...