हरिद्वार, अगस्त 21 -- हरिद्वार। सिडकुल क्षेत्र में पुलिस ने गश्त के दौरान एक संदिग्ध युवक को दबोच लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से तमंचा और जिंदा कारतूस मिला। युवक ने पूछताछ में कबूला कि वह अक्सर नशेड़ियों को तमंचे के दम पर डराकर पैसे लूट लेता है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। बुधवार देर रात थाना सिडकुल पुलिस की टीम क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी दौरान महिंद्रा चौक से आईएमसी चौक की ओर जाते वक्त सामने से एक युवक पैदल आता दिखाई दिया। पुलिस को देखते ही वह अचानक खाली मैदान की ओर भागने लगा। शक होने पर पुलिसकर्मियों ने पीछा कर उसे धर दबोचा। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सोहेल निवासी सोत बी थाना सिविल लाइंस, रुड़की बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...