नई दिल्ली, जनवरी 1 -- नई दिल्ली, का.सं.। कश्मीरी गेट थाना पुलिस ने लूट और वाहन चोरी में वांछित बदमाश को फोन लूटते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान पुरानी गीता कॉलोनी निवासी 24 वर्षीय नवीन उर्फ विकास के रूप में हुई है। आरोपी पर 11 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार, 30 दिसंबर दोपहर करीब 1:15 बजे आरोपी ने युधिष्ठिर सेतु के पास पैदल जा रहे श्रवण कुमार से आईफोन लूटा और फरार होने लगा। पीड़ित की चीख सुनकर पेट्रोलिंग टीम ने पीछा कर आरोपी को दबोच लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...