पटना, फरवरी 22 -- प्रदेश जदयू अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा है कि परिवारवादी राजनीति की विरासत संभाल रहे तेजस्वी यादव लूट और झूठ वाली राजनीतिक कुप्रथा को आगे बढ़ाने की मुहिम में जुटे हुए हैं। राजद की राजनीतिक पीढ़ी भले ही बदल गई हो, लेकिन उनकी मानसिकता अभी भी जस की तस बनी हुई है। शनिवार को बयान जारी कर कुशवाहा ने कहा कि तेजस्वी यादव के पास बिहार के विकास का कोई विजन नहीं है। झूठ बोलकर सत्ता पाना और सत्ता में आकर लूट मचाना उनका एकमात्र मिशन रह गया है, लेकिन उन्हें इस बात की समझ नहीं है कि बिहार की राजनीति नए दौर पर प्रवेश कर चुकी है। उन्होंने कहा कि झूठ के सहारे प्रदेश की जनता को बरगलाकर जनमत हासिल करने का ख्वाब राजद के लिए अब टेढ़ी खीर साबित होगा। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि नकली समाजवाद का चोला ओढ़कर भ्रष्टाचार के रिकॉर्ड बनाने वाले राजद नेत...