बलिया, नवम्बर 6 -- चितबड़ागांव, हिन्दुस्तान संवाद। करीब चार माह पहले हुई बाइक लूट का खुलासा करते हुए गुरुवार को पुलिस ने पांच किशोरों को पकड़ लिया। उनके पास से कट्टा-कारतूस और चाकू आदि बरामद किया है। पूछताछ के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर सभी आरोपियों का चालान कर दिया। फेफना थाना क्षेत्र के चौबे के पुरा निवासी रविंद्र चौबे नरही के भरौली में काम कर 14 अगस्त की शाम बाइक से घर लौट रहे थे। वह कारों गांव से डेढ़ किमी पहले बदमाशों ने रोक लिया तथा हथियार के बल पर उनकी बाइक आदि लूटकर फरार हो गये। हालांकि इस मामले में पुलिस ने चोरी का केस दर्ज किया था। बताया जाता है कि पुलिस ने चेकिंग के दौरान बसुदेवा गांव के पास से पांच किशोरों को संदेह के आधार पर पकड़ लिया। छानबीन में उनके पास से रविंद्र की लूटी गयी बाइक के साथ ही दो अन्य चोरी की मोटरसाइकिलों को बरा...