गया, दिसम्बर 8 -- मुजफ्फरपुर के कांटी थाना क्षेत्र से ट्रांसपोर्ट कंपनी के ट्रक से चोरी गए 78 लाख रुपये की कॉस्मेटिक उत्पाद बरामदगी चर्चा का विषय बना हुआ है। टिकारी से पहले भी कई बार चोरी का सामान बरामद होते रहा है। सवाल उठ रहे हैं कि क्या लूटा गया सामान को सुरक्षित रखने के ख्याल से टिकारी का इलाका सेफ जोन बनता जा रहा है। हालांकि पुलिस की सक्रियता की वजह से कई बार लूट का माल और अपराधी टिकारी अनुमंडल के विभिन्न इलाकों से बरामद किया गया है। केस-1 16 नवंबर 2019 आमस टोल प्लाजा के पास से से टेलर पर लदा 10 लाख रुपये की लागत के 40 टन सरिया की चोरी कर ली गई थी। पुलिस ने चोरी गई सरिया को संडा पेट्रोल पंप के पास से बरामद किया था। इस दौरान महिमापुर निवासी चंदन कुमार को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया था। केस-2 22 अप्रैल 2023: झारखंड राज्य के रांची मे...