पलामू, सितम्बर 24 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के पाटन थाना क्षेत्र के कोईरियाडीह गांव में 31 अगस्त की रात में हुई लूट और हत्या के प्रयास मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नावाबाजार थाना क्षेत्र के चनेया गांव निवासी अमित कुमार दुबे उर्फ राजकुमार दुबे, गोलू कुमार एवं राजहरा गांव निवासी विकास कुमार के रूप में हुई है। पलामू की एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि पीड़ित, हैदरनगर थाना क्षेत्र के पंसा गांव निवासी विनय कुमार 31 अगस्त के देर शाम में अपने रिश्तेदार को सेवा सदन अस्पताल में भर्ती करा कर रात में कार से घर लौट रहे थे। रेहला थाना क्षेत्र के बी-मोड़ पर कुछ खाने के लिए वह रुका, इसी दौरान उसकी मुलाकात तीनों युवकों से हुई। बातचीत के बाद दोस्ती हो गई तत्पश्चात चारों ने साथ में श...