आगरा, सितम्बर 17 -- लूट, मारपीट समेत अन्य आरोप के मामले में आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज होगा। सीजेएम ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना के आदेश थानाध्यक्ष सदर को दिए। वादी राजीव सिंह हाल निवासी गुड़गांव हरियाणा ने अधिवक्ता दिनेश सिंह के माध्यम से अदालत में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर आरोप लगाया कि वह गुड़गांव में प्राइवेट नौकरी करता है। 25 जून 25 को वह अपनी पत्नी एवं साले के साथ अपने पैतृक निवासी देवरी रोड बुंदू कटरा पर आया था। उसी दौरान उसके भाई एवं उसके तीन अन्य साथी लाठी, डंडे आदि लेकर आए। आते ही उन्होंने वादी एवं अन्य से मारपीट एवं सामान में तोड़फोड़ शुरू कर दी। धमकी दी दोबारा मकान पर आया तो जान से मार देंगे। यह भी आरोप है कि आरोपित उसके घर से आरओ, अंगूठी, इन्वर्टर एवं नगदी लूट ले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...