धनबाद, जून 17 -- धनबाद। बरटांड़ के आंबेडकर नगर की युवती से 11 जून को हीरापुर हटिया मोड़ के पास से बाइक सवार दो लड़कों ने मोबाइल झपट लिया था। अब उस मोबाइल से युवती का फोटो एडिट कर उसके परिजनों को युवती की अश्लील तस्वीरें भेजी जा रही हैं। युवती ने मामले की शिकायत धनबाद थाना में की है। धनबाद थाना की पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है। पुलिस को दिए गए शिकायत में युवती ने बताया कि मोबाइल लूट के बाद उन्होंने अपने दोनों मोबाइल नंबरों को बंद करा दिया था। छीने हुए मोबाइल पर उनका व्हाट्स एप और इंस्टाग्राम एकाउंट चलते थे। लुटेरे उसके मोबाइल से उसकी तस्वीरें निकाल कर उसका गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से युवती के रिश्तेदारों से रुपए भी मांगे जा रहे हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...