संभल, जुलाई 17 -- कैला देवी थाना क्षेत्र में मंगलवार रात मिनी बैंक संचालक से हुई लूट मामले में बुधवार को पुलिस को खरगरानी गांव के जंगल में लूटा गया बैग और लैपटॉप मिल गए हैं। अब पुलिस की चार टीम बदमाशों तक पहुंचकर नकदी बरामद करने के प्रयास में जुटी हैं। सीसीटीवी खंगालने के साथ एक पुलिस टीम बदमाशों की तलाश में दूसरे राज्य में भी गई हुई है। वहीं पुलिस ने मामले में तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच तेज कर दी है। थाना क्षेत्र के करनपुर कायस्थ गांव निवासी विनोद सागर और उसका चचेरा भाई संजीव सागर कस्बा सौंधन से दो अलग-अलग बैंक के मिनी बैंक संचालक हैं। रोजमर्रा की तरह मंगलवार शाम को मिनी पॉइंट बंद कर दोनों भाई दोस्त के साथ बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे। जैसे ही सौंधन करनपुर गांव के बीच पहुंचे, तभी पीछे से नकाबपोश बाइक पर सवार तीन बदम...