फरीदाबाद, दिसम्बर 8 -- गुरुग्राम। मालिक से लूटे रुपयों से मनाली में मौजमस्ती कर रहे युवक को गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे अदालत में पेश करके पांच दिन के रिमांड पर लिया है। सात नवंबर को गुरुग्राम पुलिस के पास एक व्यक्ति की शिकायत पहुंची थी। शिकायतकर्ता ने बताया था कि तीन महीने पहले उसने अपनी कार पर उत्तर प्रदेश के अयोध्या के राहुल को चालक के पद पर रखा था। सात नवंबर को 8.90 लाख रुपये की पेमेंट कहीं से लेकर वह घर की तरफ निकला था। रास्ते में राहुल ने उसे डरा धमकाकर कार से नीचे उतार दिया। रुपयों से भरा बैग और कार को लेकर फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी जांच सेक्टर-43 की अपराध शाखा को सौंपी थी। छह दिसंबर को अपराध शाखा के निरीक्षक नरेंद्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में एक टीम मनाली के लाहोल स्पीति में राहुल की तलाश में गई थी। ...