धनबाद, फरवरी 23 -- झरिया। चांदमारी कोलियरी के 3/4 पिट इंकलाइन में शुक्रवार की देर रात अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। अपराधियों ने सुरक्षा गार्ड कोकिल कुमार महतो व मुकेश साव की पिटाई कर दी है। लूटेरों ने कोकिल के सिर पर रॉड से प्रहार कर सिर फोड़ दिया। अन्य कर्मियों ने घायल को सेंट्रल अस्पताल धनबाद मे भर्ती कराया है। वहीं दूसरे गार्ड मुकेश साव का इलाज धनबाद के निजी अस्पताल मे कराया गया है। घटना के बाद गुस्साए कर्मियों ने शनिवार को कार्य बहिष्कार कर दिया। जिससे चांदमारी आठ नंबर, नौ नंबर, मांझी बस्ती सहित लगभग दस हजार आबादी वाले क्षेत्र मे पिटवाटर आपूर्ति ठप हो गई। घटना की जानकारी कर्मियों ने बस्ताकोला कोलियरी के पीओ को दी। प्रबंधन ने धनसार थाना में घटना की सूचना दी है। यहां लगातार घटना घटने से कर्मियों मे बीसीसीएल प्रबंधन के प्रति का...