हाजीपुर, फरवरी 16 -- हाजीपुर। नगर संवाददाता पटना से किराया पर लेकर कमर्शियल नंबर कार को सदर थाना क्षेत्र के बलवां कुआरी में छीन लिया गया था। जिसे सदर थाने की पुलिस ने बिदुपुर थाने क्षेत्र के खिलवत गांव से महज दो घंटे में बरामद कर लिया। वही पुलिस के आने के पूर्वी ही कार लुटेरा कार छोड़कर फरार हो गया। यह जानकारी सदर एसडीपीओ ओम प्रकाश नाम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी। उन्होंने बताया कि बीते शुक्रवार की शाम करीब 7 बजे सूचना मिली कि पटना के राजेंद्र नगर के पास से दो व्यक्ति कमर्शियल गाड़ी नंबर स्विफ्ट डिजायर कार किराया पर लेकर वैशाली जिले के सदर थाना क्षेत्र के बलवां कुआरी में मारपीट कर छीन लिया। कार लूट की सूचना मिलते ही सदर थाने की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मानवीय सूचना के आधार पर बिदुपुर थाना क्षेत्र के खिलवत गांव के पास से बरामद किया है।...