अमरोहा, मई 5 -- वारदात अंजाम देकर भागते समय युवक से लूटी गई बाइक को रास्ते में छोड़ दिया और सड़क किनारे खड़ी दूसरी बाइक चोरी कर लिया। अलग-अलग थाना क्षेत्र में एक समय में हुई दो घटनाओं से पुलिस में हड़कंप मच गया। सक्रिय हुई दोनों थानों की पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई। पांच घंटे के भीतर तीन बदमाशों को बाइक के साथ गिरफ्तार कर पुलिस ने वारदात का हैरान कर देने वाला खुलासा किया है। एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के गांव मुनव्वरपुर उर्फ मुनीमपुर निवासी विवेक कुमार शनिवार रात बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे। क्षेत्र में नहर की पुलिया के पास तीन बदमाशों ने हथियारों के बल पर उनकी बाइक लूट ली। देहात थाना प्रभारी बालेंद्र कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे, पीड़ित से हुलिए की जानकारी लेते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। इ...