गोपालगंज, जून 26 -- एनएच 27 पर की थी लूट, चाकू और फाइटर भी बरामद गिरफ्तार चारों अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया सिधवलिया, एक संवाददाता। महमदपुर थाना क्षेत्र के करसघाट एनएच-27 से पंद्रह दिन पूर्व लूटी गई बाइक के साथ चार लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से लूट की बाइक, दो मोबाइल, एक चाकू और फाइटर भी बरामद किया गया है। महमदपुर थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में सदर टू एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि 12-13 जून की रात काशी टेंगराही गांव के संदीप कुमार व उनके चाचा त्रिभुनाथ सिंह की बाइक शादी से लौटते वक्त लूट ली गई थी। पुलिस ने झझवा रोड स्थित नेटुआ बाबा के समीप वाहन जांच के दौरान लूट में शामिल अपराधियों को धर दबोचा। गिरफ्तार अपराधियों में विजयीपुर थाने के सामावती गांव निवासी नीरज राम, सिधवलिया थाने के रामपुर गांव के अजीत कुमार...