दरभंगा, नवम्बर 10 -- कमतौल। बाइक व मोबाइल लूट के मामले को लेकर कमतौल थाने में दर्ज प्राथमिकी के मामले का पुलिस ने महज 48 घंटे में खुलासा कर दो नाबालिगों समेत सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही लूटी गई बाइक व मोबाइल फोन समेत बदमाशों द्वारा घटना में प्रयुक्त दो बाइक, एक मोबाइल फोन, दो कड़ा एवं एक प्लास्टिक का नकली बंदूक भी बरामद किया है। गिरफ्तार सभी बदमाशों को बरामद सामान के साथ पुलिस अभिरक्षा में रविवार को कोर्ट में प्रस्तुत करने को भेज दिया गया। रविवार को कमतौल थाने पर आयोजित प्रेस वार्ता में मामले का खुलासा करते हुए सदर टू कमतौल एसडीपीओ शुभेन्द्र कुमार सुमन ने बताया कि बीते सात नवंबर को गौतमकुंड के पास स्थित मिथिला फीड एंड पोल्ट्री फॉर्म में काम करने वाले जाले थाना क्षेत्र के पकटोला निवासी दीपांशु झा ने कमतौल थाने में बाइक व मोबाइल लू...