खगडि़या, अप्रैल 8 -- खगड़िया। हिन्दुस्तान संवाददाता जिले के मानसी एवं चौथम थाना क्षेत्र के एक साथ एक दिन में दो मोटरसाईिकल लूट की घटना में संलिप्त अभियुक्त को लूटी गई मोटरसाईिकल के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार लुटेरा जिले के चौथम थाना क्षेत्र के पिपरा वासा गांव के वार्ड 13 निवासी चंदेश्वरी सिंह गांव का पुत्र विकेश कुमार बताया गया। सोमवार को अपने कक्ष में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में एसपी राकेश कुमार ने बताया कि गत29 मार्च को समय दोपहर करीब 12:50 बजे दिन में मानसी थाना सैदपुर गेट के समीप एक बाईक पर सवार तीन अपराधियों द्वारा हथियार का भय दिखाकर मधेपुरा जिले के आलमनगर निवासी सुमन कुमार की मोटरसाईिकल लूटकर फरार हो गया था। इस संबंध में मानसी थाना कांड सं-78/2025 दर्ज किया गया था। फिर उसी दिन संध्या 7 बजे पीपरा बाजार से 200 मीटर पूर्...