हाथरस, सितम्बर 14 -- सिकंदराराऊ, संवाददाता। आगरा में डॉक्टर दंपति से तीन दिन पूर्व सोने की जंजीर लूटने के मामले में आगरा एसओजी टीम ने पकड़े गए युवक से पूछताछ के आधार पर जंजीर खरीदने के आरोप में एक सराफ की दुकान पर छापा मारा। इस दौरान सराफ का बेटा बैठा हुआ था, दुकान स्वामी नहीं मिला। पुलिस सूत्रों के अनुसार तीन दिन पूर्व आगरा में एक सेमिनार में दिल्ली से डॉक्टर दंपति भाग लेने आए थे। जैसे ही वह ऑटो से उतरे तो महिला के गले में पड़ी लगभग 35 ग्राम सोने की चेन को युवकों ने लूट लिया। पीड़ित महिला द्वारा घटना से आगरा पुलिस को अवगत कराया गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक युवक को चिन्हि्त करते हुए शुक्रवार की रात सिकंदराराऊ के पंत चौराहे से एसओजी टीम पकड़कर आगरा ले गई। उससे पूछताछ के आधार पर लूटी गई चेन खरीदने के आरोप में चूड़ी मार्केट स्थ...