पलामू, जनवरी 4 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। चैनपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर-चांदो रोड पर हसगांड़ा शिव मंदिर के समीप बीते तीन-चार दिनों से लगातार हो रही लूटपाट की घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत में है। शाम ढलते ही असामाजिक तत्वों के अड्डा बाजी शुरू हो जाती है जिससे आम राहगीर खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। दो-तीन भुक्तभोगियों ने चैनपुर थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। चैनपुर के प्रभारी थाना प्रभारी बाबूलाल दुबे ने बताया कि असामाजिक तत्वों के जमावड़े की सूचना के बाद पुलिस गलती बढ़ा दी गई है। जल्द ही स्थिति पर पूरी तरह नियंत्रण कर लिया जाएगा। चांदों गांव के ग्रामीण सह व्यापारियों अब्दुल हमीद, निशांत कुमार, मोहम्मद इरशाद ने बताया कि प्रतिदिन शाम करीब 7:30 बजे के बाद शिव मंदिर के आसपास के खेतों में शराबियों का अड्डा जमा हो जाता है। अकेले...