मुजफ्फरपुर, अगस्त 8 -- मड़वन। करजा थाना क्षेत्र के चिकनौटा व बड़कागांव में लूटपाट व गोली मारने के मामले में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। थानेदार रामकृष्ण परमहंस ने बताया कि दोनों घटनाओं की गंभीरता से जांच की जा रही है। गौरतलब है कि बुधवार शाम से गुरुवार सुबह तक बदमाशों ने दो जगहों पर वारदात को अंजाम दिया था। बड़कागांव-झिटकाही सड़क पर दो व्यक्तियों से लूटपाट की गई थी, जबकि चिकनौटा फोरलेन पर शिवहर निवासी शाहनवाज हुसैन को गोली मारकर बाइक लूट ली थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...