अररिया, जून 26 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। प्रखंड के परवाहा बाजार के बीते शनिवार को थोक दवा व्यवसायी व तान्या इंटरप्राइजेज के मालिक विकास कुमार मिश्रा के व्यवसायिक सह आवासीय परिसर में लूटपाट की नीयत से घुसकर अज्ञात अपराधियों द्वारा की गई वारदात पर फारबिसगंज केमिस्टस एंड ड्रगिस्टस एसोसिएशन ने चिंता जताई है। गौरतलब है कि इस घटनाक्रम के दौरान जहां दवा व्यवसायी विकास मिश्रा के भागने के क्रम में पांव का फ्रेक्चर हो गया, वहीं उनकी पत्नी निक्की देवी पर धारदार हथियार से प्रहार भी किया गया था। इधर फारबिसगंज दवा व्यवसायी संगठन का एक प्रतिनिधि मंडल जिसमें संघ के अध्यक्ष अवधेश कुमार साह,संरक्षक विनोद सरावगी,संगठन सचिव कुंदन कुमार, उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण सोनू, प्रशासनिक सचिव राकेश रौशन आदि के साथ-साथ स्थानीय दवा व्यवसायी सन्नी कुमार,सर्वेश केशरी, धनंजय...