रुडकी, नवम्बर 11 -- सोमवार की देर रात को गंगनहर पटरी पर चार बदमाशों ने एक युवक के साथ मारपीट कर लैपटॉप, मोबाइल फोन, नगदी और अन्य जरूरी दस्तावेज लूट लिए थे। घटना में शामिल पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने लूटा गया सामान बरामद कर लिया है। दो बदमाश फरार होने में कामयाब हो गए हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ लूटपाट का केस दर्ज कर उनका चालान कर दिया गया है। आरोपियों के दो साथियों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...