पीलीभीत, जून 16 -- पूरनपुर, संवाददाता। शेरपुर गांव के एक घर में हुई लूट की घटना पुलिस फर्जी मान रही है। अभी तक मिले साक्ष्यों के आधार पर घर में ऐसी कोई घटना न होने के प्रमाण सामने आए हैं। इसमें घटना शक के दायरें में आ गई है। यहां तक जेवर को लेकर भी सवाल खडे हो गए हैं। गांव के रहने वाली चमन के घर दो जून की रात लूटपाट की घटना हुई थी। घटना को लेकर उच्चाधिकारियों ने कोतवाल को जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए थे। घटना की पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु की थी। इसमें परिजनों से भी अलग-अलग पूछताछ की गई थी। परिजनों ने नगदी के साथ ही शादी के लिए रखे जेवर भी लूटने की बात कही थी। बताया जाता हैकि पुलिस ने जेवर को लेकर जब जानकारी ली तो परिजन भी स्पष्ट नहीं बोल सके। बताई गई दुकान पर जाकर पुलिस ने दुकानदार से बात की तो पता चला कि खरीदे नहीं गए थे।ऐसे अ...