दुमका, नवम्बर 20 -- दुमका, प्रतिनिधि। शिकारीपाड़ा थाना की पुलिस ने 2017 में दर्ज डकैती के एक मामले में कुख्यात अपराधी मुन्ना राय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। कुछ दिन पूर्व दुमका न्यायालय से इस केस में वारंट जारी किया गया था। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बुधवार को शिकारीपाड़ा बाजार से मुन्ना राय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। गौरतलब है कि मुन्ना राय जो पंचवाहिनी गांव का रहने वाला है उसके खिलाफ संगीन धाराओं में शिकारीपाड़ा के अलावे अन्य थाना में कई केस चल रहे हैं। वह कई बार जेल जा चुका है। थाना प्रभारी अमित कुमार लकड़ा ने कहा कि कोर्ट द्वारा इस केस को लेकर वारंट निर्गत किया गया था। जिसका तमिला करते हुए मुन्ना राय को गिरफ्तार किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...