मोतिहारी, मार्च 2 -- बंजरिया,एसं। लूटपाट व छिनतई करने वाले गिरोह को पकड़ने के लिए पुलिस ने अपना अभियान लगातार दूसरे दिन भी जारी रखा है। शनिवार को छापेमारी कर पुलिस ने दूसरे अपराधी को पकड़ लिया है। थाना प्रभारी रमेश कुमार महतो ने बताया कि पकड़े गए अपराधी विनय कुमार की निशानदेही पर शनिवार की रात थाना क्षेत्र के सत्या कुमार(23) को उसके घर चैलाहां पकड़िया चौक से रात को गिरफ्तार किया गया है। थाना प्रभारी श्री महतो ने बताया कि बाकी के बचे अपराधी की भी पहचान कर ली गई है, इनके गिरोह का इतिहास पता कर लिया गया है। ये लोग काफी दिनों से गांव में लूटपाट की घटना को अंजाम दे रहे थे। पकड़े गए अपराधी की निशानदेही पर अभी छापेमारी जारी है। जल्द बाकी अपराधी को भी पकड़ न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...