रुडकी, मार्च 21 -- लूटपाट के मामले में करीब छह महीने से फरार आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। 12 सितंबर 2024 को विपिन कुमार निवासी मंगलौर दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। वह अब्दुल कलाम चौक के पास पहुंचे तो तीन बदमाशों ने पीड़ित की आंख में मिर्ची पाउडर डालकर 10 हजार रुपये और बैग छीन लिया था। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को पहले गिरफ्तार कर लिया था। घटना में शामिल तीसरा बदमाश करीब छह माह से फरार चल रहा था। पुलिस ने शुक्रवार को दबिश देकर आरोपी कुलदीप निवासी मोहल्ला खालसा को गिरफ्तार कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...