छपरा, सितम्बर 26 -- लूटी गयी बाइक, मोबाइल और नकद रुपये भी किये गये जब्त दस घंटे के अंदर लूट की घटना का हुआ उद्भेदन दाउदपुर थाना क्षेत्र के बनवार रेलवे ओवरब्रिज के पास घटना को अपराधियों ने दिया था अंजाम अपराधियों के पास से मोबाइल बैग, एटीएम, नकद रुपए व मोटरसाइकिल को किया जब्त फोटो 20- प्रेस कॉन्फ्रेंस में पकड़े गए अपराधियों के बारे में शुक्रवार को जानकारी देते एडिशनल एसपी राम पुकार सिंह, थानाध्यक्ष कुंदन कुमार छपरा/ दाउदपुर, हसं/ एसं। दाउदपुर थाना क्षेत्र में हुई लूट की घटना के मामले का दस घंटे के अंदर पुलिस ने खुलासा करते हुए कई मामलों के आरोपित कुख्यात बादल समेत तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। अपर पुलिस अधीक्षक राम पुकार सिंह ने शुक्रवार की संध्या प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि बनवार ओवर ब्रिज के पास चाकू का भय दिखाकर अपराधियों ने मोबाइल...