बदायूं, दिसम्बर 8 -- गांव कोठा में सात महीने पहले बिल्डिंग मटेरियल व्यापारी की लूटपाट के बाद हत्या करने के आरोपी जमानत पर छूटकर अब नाजायज़ असलहों के दम पर फिर धमकाने का आरोप झेल रहे हैं। आईजी के निर्देश पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू कर दी है। करीब सात महीने पहले इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव नूरपुर पिनौनी में बिल्डिंग मटेरियल की दुकान चलाने वाले व्यापारी रोहित गुप्ता पुत्र राकेश गुप्ता के साथ गांव कोठा में जमकर मारपीट कर लूटपाट की गई थी। इलाज के दौरान रोहित गुप्ता की अस्पताल में मौत हो गई थी। इसके बाद पुलिस ने गांव निवासी सुरेंद्र यादव, रेशु, और संभल के करियामई निवासी अवनेश एवं मुकेश के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया था। पुलिस ने उक्त मामले में चारों आरोपियों को जेल भेजकर आरोप पत्र दाखिल कर दिया था। मृतक के पिता राकेश कुमार...