मधुबनी, दिसम्बर 7 -- फुलपरास। थाना पुलिस ने रविवार को थाना में सितम्बर माह में दो मोबाइल व रूपये लूटपाट दर्ज कांड के दो अभियुक्त को मोबाइल बरामदगी के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य ने बताया कि सितम्बर माह में बाइक सवार व्यक्ति को पिस्तौल का भय दिखा कर रुपये और दो मोबाइल लूट लिया था। इस संबंध में थाना में मामला दर्ज किया गया था और अनुसंधान किया जा रहा था। इसी क्रम में लूटा गया मोबाइल के साथ दो अभियुक्त सूरज कुमार व क्रांति कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों गिरफ्तार युवक को पुलिस अभिरक्षा में झंझारपुर जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...