पूर्णिया, अगस्त 8 -- मीरगंज, एक संवाददाता। मीरगंज थाना अंतर्गत रंगपुरा-मिल्की मार्ग स्थित बांसबाड़ी के पास हुई लूटपाट की घटना में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार रात गुप्त सूचना के आधार पर मीरगंज पुलिस ने बहेलियास्थान चौक से रंगपुरा वार्ड नंबर 4 निवासी मोहम्मद दीदार को पकड़ कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। घटना को लेकर पीड़ित ने मीरगंज थाना में मामला दर्ज कराया था। जिसमें एक आरोपी को पहले ही मीरगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। गौरतलब है कि 27 जुलाई की शाम मिल्की गांव निवासी साजन कुमार अपने भाई के साथ मखाना का काम कर घर लौट रहे थे, तभी घात लगाए चार लुटेरों ने उन्हें रोककर दो हजार रुपये नगद और मोबाइल फोन लूट लिया था। शोर मचाने पर ग्रामीणों ने एक आरोपी मोहम्मद चानो को मौके से पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था, जबकि...