मैनपुरी, नवम्बर 19 -- लूटपाट की घटना के बाद पुलिस आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है, वहीं दबंग खुलेआम जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को देकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। बुधवार को थाना करहल के ग्राम नगला टीन निवासी प्रेमशंकर पुत्र उरवीर सिंह ने डीएम को बताया कि बीते 8 नवंबर की शाम उसके साथ गांव के ही दबंगों ने मारपीट कर लूट की घटना को अंजाम दिया था। घटना की तहरीर उसने थाना पुलिस को दी थी। घटना में मुख्य आरोपी मनोज कुमार पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और वह जमानत पर रिहा चल रहा है। उक्त आरोपी उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है। जब वह मुकदमा लिखाने थाना गया तो पुलिस ने आनाकानी करते हुए उस पर दबाव बनाया कि वह राजीनामा कर ले। पीड़ित ने डीएम से आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने व थाना प्रभा...